Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के बीच CM नीतीश कुमार ने मतदाताओं से लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक दायित्व भी है।
CM नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए कहा, “आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान।”
लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है।
आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है — सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
पहले मतदान, फिर जलपान!— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 11, 2025
नीतीश कुमार की यह अपील उस समय आई है जब राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

राज्य भर में चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
Also Read : PM मोदी की मतदाताओं से अपील — “बढ़-चढ़कर करें मतदान, नया रिकॉर्ड बनाएं”
Also Read : बिहार विस चुनाव 2025 : दूसरे चरण का मतदान शुरू, 3.70 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 122 सीटों का फैसला

