Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदाता आज अपने प्रतिनिधियों के चयन के लिए मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पहले चरण में 65.08 प्रतिशत की रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई थी, जिसने इतिहास रच दिया था। इस बार मतदाताओं में जोश और उत्साह पहले से भी ज्यादा देखा जा रहा है। अनुमान है कि पहले चरण का रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है।
PM मोदी की अपील
PM मोदी ने भी बिहारवासियों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, “बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।” पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से इस बार मतदान का नया रिकॉर्ड बन सकता है।
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025
चुनाव आयोग की सख्त निगरानी और तैयारी
निर्वाचन आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच और तकनीकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली है। हर बूथ पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग और प्रवेश निगरानी की सख्त व्यवस्था की गई है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके।

मतदाता जागरूकता अभियान
निर्वाचन आयोग के SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक, रैली और सोशल मीडिया कैंपेन चलाए जा रहे हैं। मतदान कर्मियों और बूथ अधिकारियों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि मतदान प्रक्रिया सुगम, निष्पक्ष और निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी करें। दूसरे चरण का यह मतदान बिहार की राजनीतिक दिशा और सत्ता समीकरण तय करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। पूरे राज्य में प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी और सतर्क हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
Also Read : बिहार विस चुनाव 2025 : दूसरे चरण का मतदान शुरू, 3.70 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 122 सीटों का फैसला

