Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य के अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक नई पहल की है। सरकार द्वारा “झारखंड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम” के तहत JEE (इंजीनियरिंग) और NEET (मेडिकल) परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। यह योजना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही है।
परियोजना निदेशक संजय कुमार भगत ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली जनजातीय विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करना है, ताकि वे आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना डॉक्टर या इंजीनियर बनने के अपने सपनों को साकार कर सकें। यह झारखंड सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जो राज्य के जनजातीय युवाओं को उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास है।
कार्यक्रम के तहत कुल 300 विद्यार्थियों को हिंदपीढ़ी, रांची स्थित मल्टीपर्पस हॉल-कम-ट्रेनिंग सेंटर में आवासीय कोचिंग दी जाएगी। इसका संचालन मोशन एजुकेशन, कोटा द्वारा किया जा रहा है, जिसे झारखंड सरकार ने अधिकृत किया है। चयनित विद्यार्थियों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा उच्चस्तरीय कोचिंग, लड़के और लड़कियों के लिए पृथक छात्रावास, अध्ययन सामग्री, ई-कॉन्टेंट युक्त टैबलेट, पुस्तकालय और डिजिटल अध्ययन की सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।

इस योजना के लिए वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो झारखंड के अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हों, राज्य के स्थायी निवासी हों, और जिनके माता-पिता नियमित सरकारी सेवा में न हों। जो विद्यार्थी अन्य सरकारी कोचिंग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को जाति प्रमाणपत्र, अंकतालिका, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने होंगे।
इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए www.jharkhandshikshanutthan.com वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। ऑफलाइन आवेदन के लिए फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है या नजदीकी ITDA या जिला कल्याण कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संबंधित कार्यालय में जमा करने होंगे।
विद्यार्थियों का चयन दस्तावेज सत्यापन और मेरिट / स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को पोर्टल या विभागीय सूचना माध्यम से कोचिंग की शुरुआत की तारीख और रिपोर्टिंग से संबंधित निर्देश दिए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2025, अपराह्न 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी www.jharkhandshikshanutthan.com वेबसाइट पर दिशानिर्देश पढ़ सकते हैं या 9251664830 पर संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर QR कोड भी उपलब्ध है, जिसे स्कैन कर सीधे आवेदन पोर्टल पर पहुंचा जा सकता है।
Also Read : कर्ज से परेशान युवक की रेलवे ट्रैक पर मिली ला’श

