Ranchi : राजधानी में अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए रांची पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बीती देर रात नामकुम थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर रांची होते हुए बिहार की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम गठित की गई और नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के पास वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसके अंदर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, यह खेप पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी। बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गयी है।
फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट के सामने शराब की गिनती की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि राजधानी में अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Also Read : अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम

Also Read : झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार को, विकास योजनाओं पर चर्चा की उम्मीद
Also Read : पत्नी पर पालतू कुत्ते से हमला करवाने का आरोप, पति गंभीर रूप से घायल
Also Read : निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का EC को सख्त निर्देश- निश्चित तारीख बताएं
Also Read : केला और काली मिर्च का अनोखा कॉम्बिनेशन : सेहत को देगा गजब का फायदा
Also Read : लालू परिवार को बड़ी राहत, लैंड फॉर जॉब मामले में टला फैसला
Also Read : बिहार विस चुनाव : दूसरे चरण में पहले से ज्यादा सख्त होगी निगरानी

