Johar Live Desk : लगातार तीन कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट के बाद आज यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 191 अंकों की बढ़त के साथ 83,407 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 78 अंक ऊपर 25,570 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स, बीईएल और इन्फोसिस निफ्टी के टॉप गेनर शेयर रहे, जिनमें 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।
पिछले सत्र का हाल
इससे पहले शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 94.73 अंक गिरकर 83,216.28 पर और निफ्टी 17.40 अंक नीचे 25,492.30 पर बंद हुआ था। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 4,581.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 6,674.77 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।
एशियाई बाजारों की स्थिति
वैश्विक बाजारों से मिले संकेत भी भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक रहे। एशियाई बाजारों में सोमवार को बढ़त देखी गई जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.63% और टॉपिक्स 0.37% ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.01% चढ़ा, जबकि कोस्डैक सपाट रहा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत के संकेत दिए। वहीं, गिफ्ट निफ्टी 25,587 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से केवल 2 अंक नीचे है, जिससे भारतीय बाजार के सपाट खुलने का संकेत मिला।

वॉल स्ट्रीट अपडेट
अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को मिश्रित रुझान देखने को मिला। डॉउ जोन्स 74.80 अंक या 0.16% बढ़कर 46,987.10 पर बंद हुआ, एसएंडपी 500 में 0.13% की बढ़त रही, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.21% गिरकर 23,004.54 पर बंद हुआ। टेस्ला और एएमडी के शेयरों में गिरावट आई, जबकि इंटेल के शेयरों में 2.4% की बढ़त रही। एक्सपीडिया के शेयरों में 17.6% की तेज उछाल दर्ज की गई। अमेरिकी सरकार के शटडाउन को खत्म करने के समझौते की खबर के बाद वायदा बाजार में सोमवार को तेजी आई।
डॉलर, सोना और कच्चे तेल का हाल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर इंडेक्स 0.2% बढ़कर 99.74 पर पहुंच गया। येन के मुकाबले डॉलर 0.3% मजबूत होकर 153.82 येन पर रहा, जबकि यूरो 0.1% कमजोर होकर $1.155 पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में भी हल्की बढ़त देखी गई। स्पॉट गोल्ड 0.4% बढ़कर 4,016.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते हल्की तेजी रही — ब्रेंट क्रूड 0.24% बढ़कर 63.78 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.30% बढ़कर 59.93 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
कुल मिलाकर, ग्लोबल मार्केट्स से सकारात्मक संकेत और घरेलू निवेशकों की खरीदारी ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजार को सहारा दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में आर्थिक आंकड़े, विदेशी निवेश और कॉरपोरेट नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।
Also Read : रांची में सोने-चांदी के दाम स्थिर, खरीदारी से पहले जरूर चेक करें ताजा रेट

