Jamshedpur : झामुमो की स्टार प्रचारक और विधायक कल्पना सोरेन ने शनिवार को घाटशिला उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन की शुरुआत भावनात्मक अंदाज में की। उन्होंने कहा कि वे स्वर्गीय रामदास सोरेन को नमन करती हैं, जो इस क्षेत्र के लोगों के सच्चे साथी, मार्गदर्शक और “मांझी बाबा” थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया, क्योंकि उन्होंने हमेशा आदिवासी–मूलवासी, दलित और पिछड़े वर्गों के हित में निःस्वार्थ भाव से काम किया। उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों के सम्मान के लिए योजनाएं शुरू कीं, जिन्हें आज पूरे देश में मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत जी ने झारखंड की जनता के लिए जेल जाना स्वीकार किया, लेकिन झुकना या समझौता करना नहीं सीखा। उनकी रगों में, उनके इतिहास में लिखा है… लड़ जाएंगे, मर जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं।
उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार की प्रमुख योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को सम्मान मिला, किशोरी समृद्धि योजना से बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता से जोड़ा गया, जिसके तहत 40 हजार से अधिक बच्चियों को आर्थिक सहायता दी गई। इसके अलावा, अबुआ आवास योजना से झारखंड के हजारों गरीब परिवारों को अपने घर का सपना साकार हुआ।

कल्पना सोरेन ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन ने भले ही हमें शारीरिक रूप से छोड़ दिया हो, लेकिन उनके विचार, संघर्ष और सपने आज भी हेमंत सोरेन के रूप में जीवित हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन, गुरुजी के अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि 11 नवंबर को भारी संख्या में मतदान कर सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाएं। यह जीत केवल एक उम्मीदवार की नहीं होगी, बल्कि हेमंत सोरेन जी के संघर्ष, सम्मान और विकास की जीत होगी। सभा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे, जिन्होंने नारों और तालियों से कल्पना सोरेन के संबोधन का जोरदार स्वागत किया।

Also Read : 75 महिलाओं को मिला सिलाई मशीन, विस अध्यक्ष बोले- सरकार तत्परता से कर रही काम

