Jamtara : फतेहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कल्याण विभाग एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के संयुक्त तत्वावधान में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, उपायुक्त रवि आनंद, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद फतेहपुर, कुंडहित और नाला प्रखंड की कुल 75 लाभुक महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। प्रत्येक प्रखंड की 25-25 अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को यह मशीनें दी गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि यह किसी के प्रचार का मंच नहीं, बल्कि काम करने की भावना का प्रतीक है। सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ समाज के कमजोर तबके के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस जैसी संस्थाएं ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाने का कार्य कर रही हैं। यदि अधिकारी और सखी दीदियां मिलकर पूरी ईमानदारी से काम करें, तो गांवों में आर्थिक विपन्नता काफी हद तक दूर की जा सकती है।
उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे केवल सिलाई तक सीमित न रहें, बल्कि अपनी रुचि के अनुसार अगरबत्ती निर्माण, मसाला उद्योग और अन्य छोटे कुटीर उद्योगों से भी जुड़ें, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें और समाज में सम्पन्नता का माहौल बने।

वहीं उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिन महिलाओं को पहले सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था, आज उन्हें सिलाई मशीन दी गई है ताकि वे अपने कौशल का बेहतर उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनें।
कार्यक्रम के दौरान एक भावनात्मक पल भी देखने को मिला। विधानसभा अध्यक्ष और उपायुक्त ने फतेहपुर निवासी युवक राहुल गोस्वामी के गुजरात की धागा फैक्ट्री में असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी मां को कल्याण विभाग की ओर से 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इस मौके पर नाला विधायक प्रतिनिधि परेश यादव, फतेहपुर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Also Read : डीजीपी रहे अनुराग गुप्ता के पूरे कार्यकाल की जांच कराने का साहस दिखाएं सीएम हेमंत : बाबूलाल

