New Delhi : PM मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है और वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पूरे देश के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगी।
#WATCH | Delhi | PM Modi releases a Commemorative Stamp and Coin at the 150th anniversary commemoration of the National Song ‘Vande Mataram’
The Prime Minister will also release a Commemorative Stamp and Coin on the occasion. This programme marks the formal launch of a year-long… pic.twitter.com/IOzb1fpsaI
— ANI (@ANI) November 7, 2025
PM ने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ गीत नहीं, बल्कि एक मंत्र, संकल्प और ऊर्जा है। यह गीत हमें अपने इतिहास और भविष्य दोनों के लिए प्रेरणा देता है। उन्होंने वंदे मातरम् को मां सरस्वती की आराधना और भारत माता से प्रार्थना बताया। इस अवसर पर PM मोदी ने वंदे मातरम् के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन भी किया और एक स्मारक डाक टिकट एवं सिक्का जारी किया। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक पूरे देश में जारी रहने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है।
#WATCH | Delhi | PM Modi participates in the Mass Singing of the full version of ‘Vande Mataram’ at the Indira Gandhi Indoor Stadium, in an event commemorating 150 years of the National Song ‘Vande Mataram’.
The Prime Minister will also release a Commemorative Stamp and Coin on… pic.twitter.com/Ra5vkVp4D3
— ANI (@ANI) November 7, 2025
वंदे मातरम् बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के दिन रचित किया गया था और पहली बार यह गीत उनके उपन्यास आनंदमठ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ। इस गीत ने भारत की एकता और स्वाभिमान की भावना को जागृत किया और जल्दी ही यह राष्ट्रभक्ति का स्थायी प्रतीक बन गया। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्षभर चलने वाले कार्यक्रम में देशभर में सांस्कृतिक, शैक्षणिक और जनभागिता वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनता से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक गायन में हिस्सा लेकर इस अवसर को यादगार बनाएं।

#WATCH | Delhi | PM Modi participates in the event commemorating 150 years of the National Song ‘Vande Mataram’ at the Indira Gandhi Indoor Stadium
The Prime Minister will also release a Commemorative Stamp and Coin on the occasion. This programme marks the formal launch of a… pic.twitter.com/UKeTpNtV5L
— ANI (@ANI) November 7, 2025
Also Read : डिप्टी CM विजय सिन्हा पर कल क्यों हुआ हमला… जानिए

