Johar Live Desk : महिला विश्वकप 2025 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और कहा कि यह टीम भारत की विविधता और एकता का प्रतीक है।
इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की। राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया और वे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

इससे पहले बुधवार को टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

रविवार, 2 नवंबर को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला विश्वकप खिताब अपने नाम किया था।
इस जीत के साथ हरमनप्रीत अब कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की सूची में शामिल हो गई हैं जिन्होंने भारत को विश्वकप जिताया है। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला विश्व खिताब है, जिसने 2005 और 2017 के फाइनल हार की कसक मिटा दी।
Also Read : डिप्टी CM विजय सिन्हा पर हमला : मुख्य चुनाव आयुक्त ने की सख्त कार्रवाई की चेतावनी
Also Read : दामोदर नदी में डूबे छह युवक, चार के श’व बरामद, दो की जारी तलाश

