Jamtara : पुलिस ने दो अलग-अलग अपहरण की घटनाओं का खुलासा करते हुए अंतर जिला अपराधी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अपहृत दो युवकों को सुरक्षित बरामद कर लिया है।
बुधवार को एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 3 नवंबर को कर्माटांड़ थाना क्षेत्र से आरिफ अंसारी और इकराम अंसारी नामक दो युवकों के अपहरण की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी सेल की मदद से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन ट्रेस कर लगातार छापेमारी की गई और आखिरकार सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर और धनबाद जिलों में सक्रिय था। यह गिरोह मुख्य रूप से साइबर फ्रॉड करने वालों को निशाना बनाकर उनका अपहरण करता और फिरौती के रूप में लाखों रुपये वसूलता था। कभी-कभी ये अपराधी पुलिस की वर्दी पहनकर भी वारदात को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार अपराधियों में आजाद अंसारी उर्फ नुनूवा (देवघर), मिस्टर अंसारी (गिरिडीह), समद अंसारी (कर्माटांड़), शिवलाल मरांडी (धर्मपुर) और अब्दुल हसीब (छायटांड, जामताड़ा) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बोलेरो गाड़ी और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
एसपी ने बताया कि गिरोह में कुल 16 सदस्य शामिल थे, जिनमें पांच गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से गिरोह की कमर टूट चुकी है और बाकी फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

