Deoghar : देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज गांव में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय जानकी देवी, पत्नी अजय कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकी की मां ने बताया कि घटना से एक दिन पहले उनकी बेटी को ससुरालवालों ने जहर दिया था। इसके बाद उसे देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। मां के अनुसार, दामाद अजय कुमार ने फोन कर सूचना दी थी कि जानकी ने जहर खा लिया है, लेकिन इसके बाद उसने सास का नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया, जिससे संपर्क नहीं हो सका। बाद में समधी के माध्यम से पता चला कि जानकी को अस्पताल लाया गया है। जब परिवार अस्पताल पहुंचा, तब जानकी की हालत गंभीर थी और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और ससुरालवालों पर साजिश के तहत जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अजय कुमार का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध था, इसी कारण उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

रिखिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि यदि मृतका के परिवार की ओर से लिखित शिकायत दी जाती है, तो नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ससुराल पक्ष से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
Also Raed : गिरिडीह इको पार्क का होगा और विकास, जापान सरकार करेगी मदद

