Sahibganj : साहिबगंज जिला के मंडरो प्रखंड में कृषि एवं सहकारिता विभाग के तहत किसानों को गेहूं बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोरियो विधायक धनंजय सोरेन थे। विधायक सोरेन ने बारी-बारी से लगभग बीस किसानों को 50% अनुदान पर 40 किलो ग्राम के पॉकेट गेहूं बीज वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार समय से पहले किसानों को बीज उपलब्ध करा रही है ताकि किसान समय पर खेतों में बुवाई कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मौसम के अनुसार सभी प्रकार के बीज किसानों को उपलब्ध कराने में लगी हुई है और किसानों को हर संभव मदद की जा रही है।
बीज वितरण के दौरान किसानों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई। साथ ही, विधायक ने प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया और देखा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में केवल तीन स्टाफ सदस्य मौजूद थे, जबकि बीडीओ और सीओ जिला मीटिंग में गए हुए थे। इस पर विधायक ने नाराजगी जताई।
विधायक ने कहा कि दूर-दराज के आदिवासी किसान पहाड़ों से चलकर प्रखंड पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। उन्होंने उपायुक्त को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी और कहा कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।

Also Read : एशिया कप विवाद पर ICC की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना, हारिस रऊफ दो मैचों के लिए बैन

