Johar Live Desk : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार (5 नवंबर) को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1988 में दिल्ली में जन्मे कोहली ने अपने शानदार करियर में क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं। इस खास मौके पर जानते हैं उनके 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो वाकई बेजोड़ हैं।
- सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड : विराट कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वह इस फॉर्मेट में 51 शतक जड़ चुके हैं और वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
- सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड : कोहली अब तक 21 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ या ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने जा चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 20 बार यह सम्मान जीता था। मौजूदा समय में कोई भी सक्रिय खिलाड़ी उनके करीब नहीं है।
- वनडे में सबसे तेज माइलस्टोन पूरे करने वाले बल्लेबाज : विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8,000 से लेकर 14,000 रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने सिर्फ 267 पारियों में 13,000 वनडे रन पूरे किए थे, जो सचिन तेंदुलकर से कहीं तेज उपलब्धि है।
- रन चेज में सबसे ज्यादा शतक : विराट कोहली को ‘चेज मास्टर’ कहा जाता है क्योंकि उन्होंने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 शतक लगाए हैं। यह किसी भी बल्लेबाज के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है — कोई अन्य खिलाड़ी 20 शतक के आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है।
- एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन : विराट कोहली ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में 765 रन बनाए थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।
Also Read : बिहार विस चुनाव 2025 : पहले चरण का मतदान कल, 18 जिलों की 121 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

