Patna : महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह कई बड़े चुनावी वादे किए। उन्होंने कहा कि माई बहिन योजना के तहत महिलाओं के खातों में एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार रुपये एकमुश्त भेजे जाएंगे। योजना के तहत यह राशि 14 जनवरी से महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
तेजस्वी ने कहा कि जीविका कम्युनिटी मोबिलाइजरों को स्थाई किया जाएगा और उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, किसानों के लिए सिंचाई में बिजली मुफ्त की जाएगी। वर्तमान में राज्य सरकार सिंचाई के लिए 55 पैसे प्रति यूनिट वसूलती है, लेकिन महागठबंधन सरकार इसे पूरी तरह मुफ्त कर देगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के व्यापार मंडलों के 8463 पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा।
जब उनसे हर परिवार को नौकरी देने के बजट के बारे में सवाल पूछा गया, तो तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह के बाद हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया गया है। उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि उस दौरान 5 लाख लोगों को नौकरी दी गई और साढ़े तीन लाख प्रक्रियाधीन करवाई गई थी।

तेजस्वी यादव ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि हमारी योजनाएं संभव हैं और जब सरकार बनेगी तो सबके सामने साबित हो जाएगा।
Also Read : OpenAI ने ChatGPT GO सब्सक्रिप्शन 12 महीने तक किया मुफ्त, भारतीय यूजर्स की मौज

