Johar Live Desk : टेस्ट क्रिकेट में अब तक एक तय परंपरा रही है – मैच के पहले दिन टॉस के बाद सुबह दो घंटे का खेल होता है, फिर लंच ब्रेक, उसके बाद टी ब्रेक, और दिन का खेल खत्म होता है। लेकिन अब यह परंपरा टूटने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ब्रेक की टाइमिंग बदल दी जाएगी। इस मैच में लंच से पहले टी ब्रेक दिया जाएगा, जबकि बाद में लंच ब्रेक रखा जाएगा।
क्यों बदली जाएगी टाइमिंग
गुवाहाटी में सूर्यास्त जल्दी होने की वजह से खेल भी जल्दी शुरू किया जाएगा। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, “टी ब्रेक जल्दी कराने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि मैदान पर ज्यादा खेल का समय मिल सके। यह पहली बार होगा जब टी ब्रेक और लंच ब्रेक की अदला-बदली की जाएगी।”
नए शेड्यूल के अनुसार :
- सुबह 9:30 बजे खेल शुरू होगा।
- पहला सेशन : 9:30 से 11:30 बजे तक।
- टी ब्रेक : 11:30 से 11:50 बजे तक (20 मिनट)।
- दूसरा सेशन : 11:50 से 2:00 बजे तक।
- लंच ब्रेक : 2:00 से 2:40 बजे तक (40 मिनट)।
- तीसरा सेशन : 2:40 से 4:40 बजे तक।
जरूरत पड़ने पर मैच अधिकारी 30 मिनट का अतिरिक्त समय भी दे सकते हैं ताकि 90 ओवर का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

अलग-अलग देशों में अलग टाइमिंग
क्रिकेट खेलने वाले देशों में मैच शुरू होने का समय वहां के सनराइज और सनसेट के हिसाब से तय होता है। उदाहरण के तौर पर इंग्लैंड में टेस्ट मैच 11 बजे शुरू होते हैं क्योंकि वहां गर्मियों में दिन लंबे होते हैं।
परंपरागत रूप से टेस्ट क्रिकेट में पहले लंच ब्रेक और बाद में टी ब्रेक होता है, लेकिन अब बीसीसीआई और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर इस क्रम को बदलने पर सहमति जताई है। यह बदलाव टेस्ट क्रिकेट में एक नई शुरुआत मानी जा रही है।
Also Read : बिहार चुनाव में फिर गूंजा ‘गोलू अपहरण केस’, PM मोदी ने याद दिलाया 2001 का खौफनाक कां’ड

