Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। विभिन्न राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के लिए जोर-शोर से जनसभाओं और प्रचार अभियानों में लगे हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस की छात्र विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने चुनाव प्रचार को मजबूत करने के लिए 58 सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की है।
यह सूची NSUI बिहार के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद की ओर से जारी की गई है। इनके अनुसार, हर प्रभारी का काम महागठबंधन के उम्मीदवारों के प्रचार में तेजी लाना और चुनाव जीतने में मदद करना होगा। यह कदम विशेष रूप से छात्र और युवा वोटरों को जोड़ने के उद्देश्य से उठाया गया है।
NSUI ने कहा है कि प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में विधानसभा उम्मीदवारों की रैलियों, जनसभाओं और स्थानीय प्रचार गतिविधियों की निगरानी करेंगे। इस बार की सूची में शामिल प्रभारी सभी 58 सीटों के लिए जिम्मेदारी संभालेंगे और चुनाव के दौरान लगातार रिपोर्टिंग करेंगे।



Also Read : 73 वर्षीय वृद्ध का श’व कुएं से बरामद, दो दिन से थे लापता
Also Read : बिहार-झारखंड में जियो ने मारी बाजी, जोड़े 4.18 लाख नए ग्राहक

