Johar Live Desk : बॉलीवुड डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘Spirit’ एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि फिल्म का बड़ा अपडेट है। अब खुलासा हो गया है कि इस फिल्म में प्रभास के सामने कौन विलेन की भूमिका निभाएगा।
खबरों के मुताबिक, साउथ कोरियन सुपरस्टार डॉन ली (Ma Dong-seok) ‘Spirit’ में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने जा रहे हैं। डॉन ली को इंटरनेशनल फिल्मों ‘Train to Busan’ और ‘Marvel’s Eternals’ से दुनिया भर में पहचान मिली थी। अब वह पहली बार किसी भारतीय फिल्म में नजर आने वाले हैं।
इस खबर की पुष्टि खुद कोरियाई मीडिया ने की है। कोरियन ड्रामा और एंटरटेनमेंट ग्रुप मुको (Muco) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि डॉन ली, संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही प्रभास स्टारर फिल्म ‘Spirit’ में विलेन का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म एक डार्क-टोन्ड डिटेक्टिव क्राइम ड्रामा होगी।

마동석 인도영화 진출
《범죄도시》 시리즈의 천만 배우 마동석의 인도행이 확정 되었습니다.
《Spirit》라는 제목의 이 영화는 산딥 레디 방가 감독이 연출하고 《바후발리》로 유명한 스타 프라바스가 주연을 맡은 어두운 톤의 형사 범죄물이라고 합니다. 이 영화에서 마동석의 역할은… pic.twitter.com/ZBQKUx83Wg
— 무코 (@muko_kr) October 28, 2025
इसके अलावा, हाल ही में डॉन ली ने अपने इंस्टाग्राम पर भारत यात्रा से जुड़ी एक पोस्ट साझा की थी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह यात्रा भी इसी फिल्म से जुड़ी थी। ‘Spirit’ में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि डॉन ली उनके लिए एक दमदार चुनौती बनकर उभरेंगे। यह पहली बार होगा जब किसी भारतीय फिल्म में कोरियाई सुपरस्टार का इतना बड़ा रोल देखने को मिलेगा।
Also Read : भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया पहुंची मेलबर्न

