Muzaffarpur : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर में अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुजफ्फरपुर की अदालत में उनके खिलाफ एक परिवाद दायर किया गया है।
दरअसल, 29 अक्टूबर को राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छठ महापर्व को लेकर टिप्पणी की थी। इसी बयान के बाद अधिवक्ता सुधीर ओझा ने उनके खिलाफ अदालत में परिवाद दाखिल किया है और केस चलाने की मांग की है। अधिवक्ता ओझा का आरोप है कि राहुल गांधी ने कहा था — “प्रधानमंत्री मोदी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, अगर उन्हें कहा जाए तो मंच पर नाचने लगेंगे, लेकिन चुनाव के बाद नजर नहीं आएंगे। छठ पर्व पर भी वह ड्रामा कर रहे हैं।”
शिकायतकर्ता का कहना है कि राहुल गांधी के इस बयान से करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और प्रधानमंत्री के सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 223 के तहत मुकदमा चलाया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

Also Raed : PM मोदी ने राहुल व तेजस्वी पर साधा निशाना, बोले- दोनों ने मिलकर झूठे वादों की दुकान खोल रखी है

