Palamu : पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची गांव में हुए पंकज यादव हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रमेश कुमार यादव और मंदीप कुमार यादव बताये गये। इन लोगों के पास से पुलिस ने एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किया है।
क्या था मामला
एसपी रीष्मा रमेशन ने मीडिया को बताया कि बीते 28 अक्टूबर को बाली यादव ने सतबरवा थाना में लिखित आवेदन देकर बताया था कि उनके बेटे पंकज कुमार यादव का रमेश कुमार यादव और उसके साथियों ने अपहरण कर लिया है। उन लोगों का इरादा हत्या करना था। इस पर सतबरवा थाना कांड संख्या 113/25 के तहत धारा 138/140 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पूरे घटना की साजिश का खुलासा किया।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में रमेश कुमार यादव ने बताया कि उसका पोची गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन जब वह उस महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था, तब पंकज कुमार यादव (मृतक) ने उसे देख लिया। इस राज के खुलने के डर से रमेश ने अपने साथी मंदीप कुमार यादव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। मंदीप मृतक पंकज का चचेरा भाई है।

छठ पर्व की शाम हुई थी वारदात
छठ पर्व के पहले अर्घ्य की शाम दोनों अभियुक्तों ने पंकज को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पोची नहर के पास ले गए, जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। अनुसंधान के दौरान यह भी सामने आया कि मृतक के पिता और आरोपी मंदीप कुमार यादव के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा था, जो हत्या का एक और कारण बना।
Also Read : डुमरी विधायक जयराम महतो ने पूरा किया वादा, नर्सिंग छात्रा की मदद कर पेश की मिसाल…

