Johar Live Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। वे यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे।पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत केवड़िया के एकता नगर से करेंगे, जहां वे इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे और लगभग 1,140 करोड़ रुपये की कई विकास एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में भारत के शाही राज्यों का संग्रहालय, वीर बालक उद्यान, खेल परिसर, वर्षावन परियोजना और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में ट्रैवलेटर्स शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 रुपये का स्मारक सिक्का और एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। यह कदम सरदार पटेल के उस योगदान को सम्मानित करने के लिए है, जिन्होंने 560 से अधिक रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की नींव रखी थी।
कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करने और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने से होगी। इसके बाद एकता दिवस परेड का आयोजन होगा, जिसमें राज्य पुलिस बलों, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की टुकड़ियाँ हिस्सा लेंगी।

इस परेड में इस बार कुछ खास आकर्षण भी होंगे जैसे रामपुर और मुधोल हाउंड्स जैसी स्वदेशी भारतीय कुत्तों की नस्लों का प्रदर्शन, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ते का शो, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल प्रदर्शन और बीएसएफ का ऊंट दस्ता।
कार्यक्रम में सीआरपीएफ और बीएसएफ के वीरता पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने नक्सल विरोधी और आतंकवाद विरोधी अभियानों में बहादुरी दिखाई है।
Also Read : 29 नवंबर को 10 हजार अभ्यर्थियों को CM हेमंत देंगे नियुक्ति पत्र

