Gumla : गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के डाडहा गांव में एक युवक की बॉडी उसके ही घर में फंदे पर लटकती हालत में मिली। मृतक की शिनाख्त कार्तिक उरांव के तौर पर की गयी। करीब 24 साल का कार्तिक उरांव सनीचरवा उरांव का बैटा है। वह शादीशुदा था और उसकी गर्भवती पत्नी मायके गयी हुई थी।
सुबह जब पिता ने देखा, तब हुआ खुलासा
मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सनीचरवा उरांव जब अपने बेटे कार्तिक को जगाने पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर कार्तिक फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना सिसई थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारा गया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया।
पत्नी मायके में, छह माह की गर्भवती
परिवार के अनुसार, कार्तिक की पत्नी इन दिनों अपने मायके में है और वह करीब छह माह की गर्भवती है। मृतक के दो छोटे बच्चे भी हैं। पत्नी को घटना की सूचना दी गई है, जिसके बाद घर में मातम पसरा हुआ है।

मजदूरी से चलता था घर का खर्च
कार्तिक उरांव पहले बाहर जाकर मजदूरी करता था। हाल ही में उसने एक पुराना ट्रैक्टर खरीदा था और गांव के आसपास खेती-बारी का काम कर परिवार चलाता था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
Also Read : उगते सूर्य को डीसी अजय नाथ झा ने दिया अर्घ्य, खुशहाली की कामना की

