Bokaro : छठ महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह बोकारो स्टील सिटी श्रद्धा और भक्ति से सराबोर नजर आई। सेक्टर–03 स्थित टू टैंक गार्डन छठ घाट पर डीसी अजय नाथ झा ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने जिले की खुशहाली, सुख-समृद्धि, शांति और समरसता की कामना की। सुबह की पहली किरण के साथ ही पूरा घाट ‘छठ मइया के जयकारों’ से गूंज उठा। जल में खड़े होकर व्रतधारिणी महिलाओं ने डूबते सूर्य की तरह उगते सूर्य को भी अर्घ्य देकर अपने परिवार और समाज के कल्याण की प्रार्थना की। डीसी अजय नाथ झा ने इस मौके पर कहा कि सूर्य न सिर्फ प्रकाश और ऊर्जा का स्रोत है, बल्कि वह परिश्रम, अनुशासन और निरंतरता का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार सूर्य प्रतिदिन बिना थके उगता है, उसी भावना से हमें भी जिले की प्रगति और विकास के लिए समर्पित रहना चाहिए।” डीसी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए छठ पर्व की सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी सराहा। उन्होंने प्रशासन की ओर से घाटों पर की गई सुरक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
टू टैंक गार्डन घाट पर सुबह से ही व्रतधारिणी महिलाएं अपने परिवारजनों के साथ जुटी थीं। घाट पर आकर्षक सजावट, रोशनी और सफाई व्यवस्था ने माहौल को और अधिक भक्ति से भर दिया। छठ घाट पर नगर निगम, पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं की टीम भी मुस्तैद रही। सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से अर्घ्य अर्पण कराने में सहयोग दिया। इस अवसर पर जिले के कई अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और सामूहिक सद्भाव से ओतप्रोत रहा।
Also Read : बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, तीन अधिकारी घायल


