Johar Live Desk : जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा उपखण्ड के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भयावह हादसा हुआ। टोडी गांव के पास एक ईंट भट्टे पर जा रही मजदूरों से भरी बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। इसके चलते बस में करंट दौड़ गया और आग लग गई। हादसे में मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस यूपी से मजदूरों को लेकर ईंट भट्टे पर जा रही थी। जैसे ही बस के ऊपरी हिस्से ने हाईटेंशन लाइन को छू लिया, जोरदार धमाका हुआ और बस में आग फैल गई। मजदूरों की चीख-पुकार सुarनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए शाहपुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को जयपुर रेफर किया गया। दमकल विभाग की टीम ने बस में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिए हैं। शुरुआती जांच में हाईटेंशन लाइन के पास बस का गुजरना हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने ईंट भट्टा संचालक और बस चालक की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं।

