Johar Live Desk : आजकल कई यूज़र्स गलती से Whatsapp पर महत्वपूर्ण मैसेज डिलीट कर देते हैं। ऐसे में Whatsapp ने चैट रिकवरी का विकल्प दिया है। अगर आपने बैकअप ऑन किया है तो गूगल ड्राइव या iCloud से आसानी से मैसेज रिस्टोर किए जा सकते हैं। वहीं, बिना बैकअप के भी थर्ड-पार्टी टूल्स से चैट रिकवर की जा सकती हैं।
बिना बैकअप चैट्स रिकवर करने का तरीका
- Dr.Fone या iMyFone जैसे थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स को पीसी या मैकबुक में इंस्टॉल करें।
- फोन को USB के जरिए कनेक्ट करें और आवश्यकतानुसार डेवलपर मोड व USB डिबगिंग ऑन करें।
- टूल डिवाइस को स्कैन कर डिलीट हुई चैट्स को रिकवर करेगा।
खास ध्यान: थर्ड-पार्टी टूल्स से सुरक्षा खतरा हो सकता है। इसलिए ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से ही बैकअप लेना सुरक्षित है।
बैकअप के साथ चैट रिकवर करने का तरीका
- Whatsapp को अनइंस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल करें।
- नंबर वेरिफाई करें।
- Google Drive (एंड्रॉयड) या iCloud (iOS) से बैकअप रिस्टोर करें।
- कुछ देर इंतजार करें, डिलीट हुई चैट्स वापस आ जाएंगी।
एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए लोकल बैकअप से रिकवरी
- फाइल मैनेजर में जाएं → /WhatsApp/Databases → सबसे नई फाइल देखें।
- फाइल का नाम बदलकर msgstore.db.crypt14 रखें।
- Whatsapp अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करें।
- ‘Restore chat history’ ऑप्शन चुनें।
इस तरह यूज़र्स बिना ज्यादा परेशानी के अपनी डिलीट हुई चैट्स वापस पा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शैक्षिक और सूचना के उद्देश्य से दी गई है। इसमें बताए गए किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप या सॉफ्टवेयर का उपयोग करने पर आपकी डिवाइस की प्राइवेसी और सुरक्षा पर असर पड़ सकता है। किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड या इंस्टॉल करने से पहले उसकी विश्वसनीयता और रिव्यूज़ जरूर जांचें। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पर भरोसा करके होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी लेखक या प्रकाशक की नहीं होगी।

