Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार उम्मीदवारों की संख्या पिछले चुनाव की तुलना में काफी कम रही है। 2020 में 243 सीटों पर कुल 3,733 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि इस बार यह संख्या लगभग 30 प्रतिशत घटकर 2,616 रह गई है। यानी इस चुनाव में 1,117 उम्मीदवारों की कमी हुई है।
यह 2000 में झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सबसे कम संख्या है। 1990 से 2000 तक के दशक में राज्य में सबसे अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरते थे। उसके बाद 2010 से 2020 तक औसतन 3,500 से अधिक प्रत्याशी हर विधानसभा चुनाव में शामिल होते रहे हैं।
एक विधानसभा क्षेत्र में 16 से अधिक उम्मीदवार होने पर दो या उससे अधिक ईवीएम की आवश्यकता होती है। इस बार ऐसे कई क्षेत्रों में अतिरिक्त ईवीएम लगाई जाएँगी। जिन क्षेत्रों में 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, उनमें शामिल हैं:

दरभंगा जिला: बहादुरपुर (17 प्रत्याशी)
वैशाली जिला: महनार (18)
मुजफ्फरपुर जिला: कुढ़नी (20), मुजफ्फरपुर शहर (20)
कटिहार जिला: बलरामपुर (18)
कैमूर जिला: चैनपुर (22)
रोहतास जिला: सासाराम (22)
औरंगाबाद जिला: ओबरा (18)
गया जिला: गया शहर (22)
इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर हर केंद्र पर दो-दो ईवीएम की व्यवस्था की जाएगी।

