Johar Live Desk : बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:30 बजे, 74 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।
सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में कई हिट फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में निभाए गए इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के किरदार से मिली। इस शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। आज भी सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग और सीन खूब वायरल होते हैं।
सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था। वे गुजराती मूल के थे। उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। साल 1972 में उन्होंने डिजाइनर माधु शाह से शादी की थी।

सतीश शाह ने 1980 के दशक में अभिनय की शुरुआत की थी। उनका टीवी शो ‘यह जो है जिंदगी’ (1984) बेहद लोकप्रिय हुआ, जिसमें उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाई।
उनके निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशंसक और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

