Johar Live Desk : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर, अहमदाबाद ने टेक्नीशियन ‘B’ और फार्मासिस्ट ‘A’ पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ISRO SAC की आधिकारिक वेबसाइट careers.sac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
टेक्नीशियन ‘B’ पद के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास और आईटीआई की डिग्री होना जरूरी है, जबकि फार्मासिस्ट ‘A’ पद के लिए फार्मेसी में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा अनिवार्य है। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 13 नवंबर 2025 के अनुसार की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी होने के बाद 400 रुपये वापस किए जाएंगे, जबकि अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को पूरे 500 रुपये लौटाए जाएंगे।

वेतनमान की बात करें तो टेक्नीशियन ‘B’ को प्रति माह 21,700 से 69,100 रुपये और फार्मासिस्ट ‘A’ को 29,200 से 92,300 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, ट्रेड या स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल होगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ISRO SAC की वेबसाइट पर जाएं, वहां भर्ती सेक्शन में Technician/Pharmacist 2025 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद “Apply Online” पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज़, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें। आवेदन पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

