Patna : छठ महापर्व का शुभारंभ शनिवार से नहाय-खाय के साथ हो गया है। PM नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को हार्दिक बधाई दी है। सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो रहा है। बिहार और देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को नमन।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “छठी मइया के ऐसे गीत साझा कर रहा हूँ, जिन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा।”
नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2025
आज इस महापर्व पर मैं आज आप सभी के साथ छठी मइया के ऐसे गीतों को साझा कर रहा हूं, जिन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा।https://t.co/Tn4sYlLhNYhttps://t.co/dlZT4OPq96
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2025
शुक्रवार को बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी ने भाषण में छठ की तैयारियों के बीच बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं का धन्यवाद दिया। उन्होंने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को याद करते हुए छठ गीतों की चर्चा की। लोगों से अपील की कि वे अपने पसंदीदा छठ गीत भेजें, जिन्हें वे पूरे देश तक पहुँचाएंगे। छठ का उत्साह पूरे बिहार में है। चार दिन तक चलने वाले इस महाव्रत में श्रद्धालु सूर्य देव की उपासना करेंगे।
Also Raed : छठ पूजा 2025 : व्रत के दौरान सेहत का रखें खास ख्याल, जानिए एनर्जी बनाए रखने के आसान टिप्स

Also Raed : छठ पूजा पर फलों में खतरनाक रसायन का खुलेआम इस्तेमाल कर रहे फल विक्रेता, प्रशासन मौन
Also Raed : दीघा घाट के पास तैयार हुआ नया सेल्फी प्वाइंट, जेपी गंगा पथ में गार्डन और सजावटी लाइटिंग

