Jamtara : सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है। व्रती सुबह से ही कद्दू-भात और अन्य आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी में जुटे रहे। मंदिरों और घरों में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार प्रसाद तैयार कर पूजा-अर्चना की जा रही है।
गाँव और शहर के छठ घाटों की सजावट भी तेजी से चल रही है। अजय नदी, मिहिजाम, नारायणपुर, कर्माटांड़ समेत अन्य घाटों पर साफ-सफाई और लाइटिंग का काम अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
व्रति पहले दिन नहाय-खाय करेंगे, इसके बाद खरना और दो दिन का निर्जला व्रत रखा जाएगा। इस चार दिवसीय पर्व में अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। भक्तों में उल्लास और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।

नगर पंचायत के द्वारा घाटों और मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है, वहीं आम लोग अपने गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखने में लगे हुए हैं। श्रद्धालु इस पर्व में परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
Also Read : छठ पूजा पर फलों में खतरनाक रसायन का खुलेआम इस्तेमाल कर रहे फल विक्रेता, प्रशासन मौन
Also Read : दीघा घाट के पास तैयार हुआ नया सेल्फी प्वाइंट, जेपी गंगा पथ में गार्डन और सजावटी लाइटिंग
Also Read : छठ महापर्व पर बिहार के CM-डिप्टी सीएम ने दी बधाई, लोक आस्था की परंपरा को नमन किया

