Patna : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए पटना पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ी कार्रवाई की है। बेऊर जेल में बंद 15 कुख्यात गैंगस्टरों को भागलपुर सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया है।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इन गैंगस्टरों पर जेल के अंदर से ही अपने गिरोह को संचालित करने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का शक था। चुनाव के दौरान अशांति फैलाने की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
स्थानांतरित किए गए गैंगस्टरों में रवि गोप, राजेश यादव, उमेश यादव, तौसीफ राजा उर्फ बादशाह, नियाज अहमद, शंकर राय, शाहबाज उर्फ बुढ़वा उर्फ शौकत, विजय कांत पांडे उर्फ धन्नू पांडे, रौशन शर्मा, सन्नी डोम, मोनू कुमार, दानिश, मोहम्मद राजा, विजय सहनी और माजिद खान शामिल हैं।

यह कार्रवाई उस समय हुई जब पत्रकार नगर और चित्रगुप्त नगर थाने में धमकी के दो मामलों में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनके तार बेऊर जेल में बंद गिरोहों से जुड़े हैं।
पटना पुलिस ने गुरुवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे जेल में छापेमारी की। तीन घंटे चली इस कार्रवाई में पुलिस ने ईयर बड्स और की-पैड मोबाइल बरामद किए। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एसएसपी ने साफ चेतावनी दी है कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी गैंग या गिरोह को जेल से सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा। नियमित अंतराल पर जेलों में छापेमारी की जाएगी और संदिग्ध कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट किया जा सकता है।
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : आज से NDA का जोरदार प्रचार, PM मोदी और अमित शाह करेंगे रैलियां

