Dhanbad : धनबाद के सिजुआ नगर निगम वार्ड 6 के भेलाटांड़ बस्ती में डायरिया ने दहशत मचा दी है। इस बीमारी की चपेट में करीब 24 लोग आ चुके हैं, जिसमें एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है। कई अन्य मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। खबर जिला प्रशासन तक पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और गांव में तुरंत मेडिकल कैंप लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की कार्रवाई
टुंडी विधायक ने सिविल सर्जन को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भेलाटांड़ बस्ती में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की जांच की। जांच में पांच महिलाएं डायरिया से पीड़ित पाई गईं, जिन्हें इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल भेजा गया। अन्य प्रभावित लोगों को दवाइयां दी गईं और डायरिया से बचाव के उपाय बताए गए।
कुएं का पानी और सत्तू पर शक
ग्रामीण सूरज महतो ने मीडिया को बताया कि गांव में डायरिया के कारण 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की आपूर्ति एकमात्र कुएं से होती है, जिसका पानी दूषित होने की आशंका है। इसके अलावा, गांव में हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा बेचा गया चने का सत्तू भी डायरिया का कारण हो सकता है। ग्रामीणों ने इस सत्तू को खरीदकर खाया था।

स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया और कुएं व उसके आसपास की सफाई की। डॉ. अमृत कुमार, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, ने बताया कि कुएं का पानी और सत्तू दूषित होने की आशंका है, जिसके कारण डायरिया फैला। विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैला रही है। फिलहाल, गांव की स्थिति सामान्य है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की है।
Also Read : बूढ़ी मां को उतारा मौ’त के घाट, फिर थाना में कर दिया सरेंडर