Ranchi : झारखंड सरकार ने सामान्य वर्ग के प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रों की स्कॉलरशिप राशि में दो से तीन गुना तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को 150 रुपए की जगह 450 रुपए मिलेंगे, जबकि 11वीं और 12वीं के छात्रों को 230 रुपए की जगह 500 रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
सरकार की यह पहल मुख्यमंत्री विशेष स्कॉलरशिप योजना के तहत की जा रही है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी। पहले इस योजना के तहत मामूली राशि दी जाती थी, लेकिन अब इसे इसी वित्तीय वर्ष से बढ़ी हुई दरों पर लागू किया जाएगा।
राज्य सरकार का मानना है कि स्कूलों की सुविधाओं में सुधार के बावजूद बच्चों का ड्रॉपआउट रेट कम नहीं हो पाया है। कई बच्चे आर्थिक या सामाजिक कारणों से पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं। ऐसे में छात्रवृत्ति बढ़ाने से बच्चों को शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी।

नई दरें अब कल्याण विभाग की अधिसूचना के अनुरूप तय होंगी। छात्रवृत्ति की राशि माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा कोषागार के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी जाएगी।
Also Read : छठ महापर्व पर झारखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, 25 से बारिश की संभावना