Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के बेतर गांव में एक निर्माणाधीन निजी कॉलेज में बीती रात अज्ञात लोगों ने जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा दी। यह घटना नक्सलियों या अपराधियों ने अंजाम दी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार रात अज्ञात लोग कॉलेज परिसर में घुस आए और वहां खड़े जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा दी। देखते ही देखते आग भड़क गई और दोनों वाहन पूरी तरह जल गए। सूचना मिलने पर बेतर गांव के पुलिस पिकेट से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। मजदूरों और स्थानीय लोगों ने पानी और बालू डालकर आग बुझाने की कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे।
नक्सली कनेक्शन की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, नक्सली कुछ समय से कॉलेज से रंगदारी की मांग कर रहे थे। हालांकि, घटनास्थल पर कोई पर्चा या पोस्टर नहीं मिला, जिससे यह पुष्टि नहीं हो पाई कि यह नक्सलियों का काम है या किसी और का।

पुलिस की कार्रवाई
लातेहार के डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “जो भी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।”
बेतर गांव की स्थिति
बेतर गांव लातेहार जिले का एक सुदूरवर्ती इलाका है, जो रांची और लोहरदगा की सीमा पर स्थित है। चंदवा थाना क्षेत्र में होने के बावजूद यहां पहुंचने के लिए लोहरदगा के कुडू प्रखंड से होकर जाना पड़ता है। इलाके की दुर्गमता के कारण यह अपराधियों के लिए आसान निशाना माना जाता है। हालांकि, अपराध पर नियंत्रण के लिए गांव में पुलिस पिकेट स्थापित है।
Also Read : छठ महापर्व पर रांची में बदलेंगे ट्रैफिक नियम, भारी वाहनों की एंट्री पर भी रहेगी रोक