Motihari : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मोतिहारी से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर पर छापेमारी कर राजन हत्याकांड के आरोपी सुबोध यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी चिरैया प्रखंड के मोहदीपुर गांव का निवासी है। उसके खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हत्याकांड का विवरण
29 जुलाई को मोतिहारी के ज्ञान बाबू चौक पर भाजपा नेता राजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई ने FIR दर्ज कराई। पुलिस जांच में छह संदिग्धों के नाम सामने आए, जिनमें सुबोध यादव भी शामिल था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
मोतिहारी सीट पर पारिवारिक टकराव
मोतिहारी विधानसभा सीट इस बार सियासी जंग के साथ-साथ पारिवारिक रंजिश का केंद्र बन गई है। यहां राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी (वर्तमान नगर निगम मेयर) एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। प्रीति ने राजद से अलग होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।

सूत्रों के मुताबिक, प्रीति शुरू में इस सीट से टिकट चाहती थीं, लेकिन राजद ने देवा को चुना। इससे नाराज प्रीति ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। पति-पत्नी के आमने-सामने होने से मोतिहारी की राजनीति में हलचल मच गई है।
Also Read : तेज रफ्तार हाईवा पुल से गिरा, बड़ा हादसा टला