Pakur : झारखंड के हिरणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक तेज रफ्तार कोयला हाईवा अनियंत्रित होकर तारापुर गांव के पुल से नीचे गिर गया। हादसे में हाईवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि चालक और खलासी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, हाईवा तेज रफ्तार में पाकुड़ की ओर आ रहा था, तभी अचानक पुल की रेलिंग टूट गई और वाहन नीचे जा गिरा।
संयोग से पुल के नीचे उस समय कोई मौजूद नहीं था, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग पहले से ही कमजोर थी, जिसे लेकर कई बार शिकायत भी की गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Also Read : चाईबासा में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
Also Read : रांची में जुआ खेल रहे युवक की गो’ली मा’र ह’त्या, एक साल पहले निकला था जेल से
Also Read : पीएम मोदी ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री को दी बधाई, बोले- हमारे रिश्ते…