Chaibasa : जिले के पुलिस केंद्र में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा और एसपी अमित रेणु ने कर्तव्यपथ पर शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग हर समय शहीद परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और वे हमारे लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। एसपी अमित रेणु ने भी शहीदों के साहस और समर्पण को याद करते हुए उन्हें देश की असली वीरता का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा, शहीद परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जवान और शहीदों के परिजन मौजूद थे।
Also Read : जुआ खेलते युवक की गो’ली मा’र ह’त्या, पुलिस जांच में जुटी
Also Read : पीएम मोदी ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री को दी बधाई, बोले- हमारे रिश्ते…