Johar Live Desk : बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्होंने जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शाम को ही सांताक्रूज श्मशान घाट पर कर दिया गया। परिजन और करीबी लोग मौजूद रहे।
फेफड़ों की बीमारी से 5 दिन पहले भर्ती
असरानी पिछले 5 दिनों से अस्पताल में थे। उनके मैनेजर बाबू भाई ने बताया कि फेफड़ों की समस्या थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेफड़ों में पानी भर गया था।
जन्म जयपुर में, 350+ फिल्मों में काम
असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने पुणे के FTII से एक्टिंग सीखी। असरानी ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी। उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की पढ़ाई की थी।

अपने करियर में उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। 1970 और 80 के दशक में असरानी हिंदी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा बन गए थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग और चेहरे के हावभाव उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाते थे।
यादगार भूमिकाएं
असरानी ने ‘शोले’ फिल्म में एक सनकी जेलर की भूमिका निभाई थी, जो आज भी लोगों को याद है। इसके अलावा वे ‘बावर्ची’, ‘अभिमान’, ‘चुपके-चुपके’, ‘छोटी सी बात’, ‘रफू चक्कर’, ‘भूल भुलैया’, ‘धमाल’, ‘वेलकम’ और ‘बंटी और बबली 2’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए।
Also Read : दिवाली के बाद बिहार में घना प्रदूषण, पटना का AQI 300 पार