Koderma : झारखंड के कोडरमा जिले में रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला। यह घटना लोकाई गांव स्थित बंद पड़े ब्लू स्टोन माइंस क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सोनू कुमार, पिता गोविंद साव, निवासी लोकाई के रूप में हुई है।
सुबह ग्रामीण जब मवेशी चराने जंगल की ओर गए तो उन्होंने शव देखा। सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।
परिवार वालों का कहना है कि सोनू शनिवार दोपहर से घर से गायब था। देर रात तक उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसका फोन भी बंद था। सुबह जब शव मिलने की खबर आई तो घर में मातम छा गया।

परिजनों ने साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि सोनू का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन शव मिलने की स्थिति से साफ है कि मामला संदिग्ध है।
ग्रामीणों ने भी इलाके में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बंद माइंस क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है और पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए गए हैं और मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है।
Also Read : छत के रास्ते घर में हुए दाखिल, फिर कर गये कांड