Giridih : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथडीह मिर्जागंज सब्जी मंडी में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सब्जी खरीद-बिक्री के दौरान जाम को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
देखते ही देखते मंडी का शांत माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। झड़प के दौरान फल और सब्जियां सड़कों पर बिखर गईं, जिससे मंडी में भारी अव्यवस्था फैल गई। इस अचानक हुई मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हिंसा के चलते आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग डर के मारे अपनी दुकानों और घरों में दुबक गए।
घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

इस हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Also Read : दिवाली-छठ पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क : पटना में चिकित्सा व्यवस्था हाई अलर्ट पर