Jamtara (Rajiv Jha) : आयुर्वेद के जनक और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि के प्राकट्य दिवस पर जामताड़ा जिला मुख्यालय के वनस्पति उद्यान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मनोहर राय ने लगभग 11 फीट ऊंचे बट, पीपल और तुलसी के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक व भारतीय सेना के धर्मगुरु आचार्य डॉ. गोपाल कृष्ण झा, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आचार्य डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि बट, पीपल और तुलसी के पौधे लगाना भगवान धन्वंतरि को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि धन्वंतरि जंगलों से जीवनदायिनी जड़ी-बूटियां प्राप्त कर औषधियां बनाते थे, जो अब धीरे-धीरे लुप्त हो रही हैं। उन्होंने प्रकृति और जीवन को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धरती जितनी हरी-भरी रहेगी, उतनी ही हमारे जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। डॉ. झा ने पौध प्रहरी मनोहर राय के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि उनके कार्यों से वनस्पति उद्यान पौधों की दृष्टि से समृद्ध हुआ है।
पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह ने कहा कि मनोहर राय के अथक प्रयासों से वनस्पति उद्यान में बट, पीपल, गम्हार, आंवला, नीम, तुलसी और सिंदूर जैसे औषधीय पौधों की बहुतायत हो गई है। उन्होंने इस नेक कार्य में सहयोग को गौरवपूर्ण बताया और इसे निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के विनोद कुमार, जेबीसी उच्च विद्यालय के शिक्षक डॉ. हृदयानंद, युधिष्ठिर पंडित, ओम प्रकाश साह, सागर रजवार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Also Read : कोयला साईडिंग के ट्रांसपोर्ट कर्मियों ने किया हड़ताल, मानदेय नहीं मिलने से हुए नाराज