New Delhi : दिल्ली के डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह अपार्टमेंट संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है, जहां लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद रहते हैं। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया।
दमकल विभाग ने शुरू किया बचाव कार्य
दोपहर करीब 1:20 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने तुरंत छह फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर भेजीं। दमकल कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लोगों को सुरक्षित निकाला गया
घटनास्थल के वीडियो और तस्वीरों में पुलिस लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकालती दिख रही है। बड़ी संख्या में लोग ग्राउंड फ्लोर के बाहर जमा हो गए। आग लगने का सटीक कारण अभी पता नहीं चल सका है। चूंकि यह इलाका हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में है, इसलिए स्थानीय लोगों और अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है।

दमकल की देरी पर सवाल
कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड देर से पहुंची। उनका कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई होती तो नुकसान कम हो सकता था। फिलहाल, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : बिहार चुनाव पर झारखंड पुलिस अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में सख्त निगरानी का निर्देश