Kaimur : कैमूर जिले के भभुआ अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को बसपा के प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान सिंह ने चैनपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वे हाथी पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे, जिससे माहौल काफी उत्साहपूर्ण हो गया।
नामांकन के बाद भान सिंह ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से जितने भी नेता मंत्री बने हैं, उन्होंने केवल दिखावा किया है और विकास केवल कागजों में ही सीमित रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को झूठे वादों की नहीं, बल्कि ठोस कामों की जरूरत है।
भान सिंह ने खुद को इस विधानसभा क्षेत्र का बेटा बताया और कहा कि वे यहां की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने बताया कि चैनपुर की कई पंचायतों में आज भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, खासकर आठ पंचायतों में पानी की कमी और विकास कार्य बंद होने के कारण लोग वोट बहिष्कार की बात करने लगे हैं।

अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए भान सिंह ने कहा कि वे युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा पर खास ध्यान देंगे। उन्होंने उन नेताओं पर भी निशाना साधा जिन्हें जनता कई बार मौका दे चुकी है, लेकिन उन्होंने जनता से धोखा किया है। उनका कहना था कि न तो सड़कें बनीं, न मेडिकल कॉलेज और न ही रोजगार के अवसर मिले।
भान सिंह ने विश्वास जताया कि इस बार बहुजन समाज पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जनता BSP को समर्थन देगी। नामांकन से पहले भान सिंह हाथी पर बैठकर पटेल कॉलेज छात्रावास से जुलूस निकालते हुए निकले, जिसे देखकर स्थानीय लोग और राहगीर भी उत्साहित हो उठे।