Johar Live Desk : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने शादी कर ली है। लंबे समय से लाइमलाइट से दूर चल रहीं जायरा ने अपनी इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया है।
जायरा ने इंस्टाग्राम पर पति संग तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह शादी के दस्तावेज यानी निकाहनामा पर साइन करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उन्होंने और उनके पति ने अपना चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन दोनों की जोड़ी को देखकर फैंस लगातार बधाइयां दे रहे हैं। एक तस्वीर में जायरा के हाथों की खूबसूरत मेहंदी और वेडिंग रिंग भी नजर आ रही है।
View this post on Instagram
दूसरी फोटो में वह अपने पति के साथ कैमरे की तरफ पीठ किए बैठी दिख रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर यह साफ है कि जायरा ने सादगी से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है।

गौरतलब है कि जायरा वसीम ने साल 2016 में फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने पहलवान गीता फोगाट का किरदार निभाया था। यह फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है, और इसके लिए जायरा को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
इसके बाद वह आमिर खान के साथ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी नजर आईं, जो एक और हिट फिल्म रही। हालांकि, 2019 में जायरा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि सिनेमा की दुनिया उनके धार्मिक विश्वासों से मेल नहीं खाती, इसलिए वह एक्टिंग से दूरी बना रही हैं।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : भाकपा-माले ने 20 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की सूची