Patna : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी घटक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और 60% से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल भी कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है। हालांकि कांग्रेस ने अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जबकि राजद ने भी कुछ पुराने विधायकों और नए चेहरों को सिंबल दे दिया है। लेकिन यह अब तक साफ नहीं है कि राजद कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
वाम दलों की स्थिति थोड़ी स्पष्ट है उनके 80% से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और राजद के बीच कई सीटों को लेकर अभी भी खींचतान जारी है। कांग्रेस इस बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है, जैसा उसने 2020 के विधानसभा चुनाव में किया था। लेकिन राजद और वामदल कांग्रेस को इतनी सीटें देने को तैयार नहीं हैं।
इधर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) उपमुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर दबाव बना रही है। जानकारी के अनुसार, अब तक जो फार्मूला सामने आया है, उसके तहत राजद को 136, कांग्रेस को 61, वाम दलों को 31 और वीआईपी को 15 सीटें मिल सकती हैं।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव: सोमेश सोरेन और बाबूलाल सोरेन आज भरेंगे नामांकन, होगी कड़ी टक्कर
Also Read : क्रिकेट में नया फॉर्मेट ‘टेस्ट ट्वेंटी’ लॉन्च : टेस्ट की गहराई और टी20 की रफ्तार का मिश्रण
Also Read : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब तक नहीं बनी बात, पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन