Dhanbad : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पथरिया के पास गुरुवार को एक कोयला लदे कंटेनर में अचानक आग लग गई। राजगंज से साहेबगंज की ओर जा रहे इस वाहन में शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी। हालांकि, चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना के समय जैसे ही वाहन गोविंदपुर पार कर खुदिया पुल के पास पहुंचा, इंजन से तेज आवाज आने लगी और धुआं उठने लगा। चालक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत कंटेनर को करीब एक किलोमीटर आगे एक खाली स्थान पर ले जाकर रोक दिया और खुद ही आग बुझाने में जुट गया। उसने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
इस बीच स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि यदि समय पर वाहन नहीं रोका गया होता, तो आग फैलकर पूरी गाड़ी और आसपास के इलाके को नुकसान पहुंचा सकती थी।

Also Read : घाटशिला उपचुनाव 2025: सोमेश सोरेन और बाबूलाल सोरेन कल दाखिल करेंगे नामांकन, CM भी रहेंगे मौजूद
Also Read : सरायकेला में नकली शराब का जखीरा बरामद, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे