Ranchi : रांची के सदर अस्पताल और पुरुलिया रोड (सरजना चौक से मिशन चौक तक) के आसपास लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई थी। दुकानों और ठेलों के कारण सड़कें अक्सर जाम रहती थीं, जिससे एम्बुलेंस, स्कूल बस और आम लोगों की आवाजाही बाधित हो रही थी। इस स्थिति को देखते हुए रांची नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का फैसला किया। नगर निगम के अधिकारियों ने रांची ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह से समन्वय किया। इसके बाद नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया।
अभियान के बाद अब इलाके में यातायात पूरी तरह सुचारू हो गया है। एम्बुलेंस और स्कूली वाहन आसानी से गुजर पा रहे हैं और आम जनता को भी राहत मिली है। रांची ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें और “नो पार्किंग ज़ोन” में वाहन न खड़ा करें। पुलिस ने चेताया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : जमशेदपुर में नौकरानी लाखों के आभूषण लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी…

Also Read : जमशेदपुर में अनियंत्रित बस ने कार को मारी टक्कर, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त…
Also Read : रांची के अरगोड़ा में हुक्का बार पर छापेमारी, नशीले पदार्थ और कार्ड जब्त