Ranchi : झारखंड में वोटर आईडी बनवाने के दौरान उम्र संबंधी दस्तावेजों में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को इस पर सख्त नजर रखने और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में कुछ व्यक्ति, प्रज्ञा केंद्र और साइबर कैफे द्वारा सरकारी लाभ लेने की मंशा से वोटर आईडी के लिए उम्र के दस्तावेजों में हेराफेरी की जा रही है। इस तरह के फर्जी दस्तावेज प्रपत्र 6, 7 और 8 के साथ संलग्न कर अपलोड किए जा रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस तरह के फर्जी दस्तावेज सामने आते हैं, तो जिम्मेदार व्यक्तियों और केंद्रों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी निबंधन पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे सतर्कता बरतें और दस्तावेजों की गहराई से जांच करें।

Also Read : रांची सिटी डीएसपी के रीडर को ACB ने दबोचा, 10 हजार रुपये ले रहा था घूस
Also Read : ट्रंप के दावे पर भारत की दो टूक- उपभोक्ताओं के हित में है ऊर्जा नीति
Also Read : जदयू ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 44 नामों की घोषणा, गोपाल मंडल का कटा टिकट