Dumka : दीपावली से पहले झारखंड की उपराजधानी दुमका में प्रशासन ने अवैध पटाखा कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में कई दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की गई। इस दौरान लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किए गए और कई दुकानों को सील कर दिया गया।
सूचना के आधार पर प्रशासन की टीम सबसे पहले सनसाइन गली पहुंची, जहां खिलौनों की दुकानों की आड़ में पटाखों का अवैध कारोबार चल रहा था। दुकानों से भारी मात्रा में पटाखे बरामद होने के बाद उन्हें सील कर दिया गया।
इसके बाद धर्मशाला रोड स्थित एक बंद दुकान पर भी छापा मारा गया। शटर खोलने पर वहां भी बड़ी संख्या में पटाखे मिले। दुकान के ऊपर बने गोदाम में भी अवैध पटाखों का भंडारण किया गया था, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया।

छापेमारी के दौरान जब दुकानदारों से लाइसेंस मांगा गया तो किसी के पास वैध लाइसेंस नहीं मिला। एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखों का अवैध स्टॉक किया गया है, जिससे जानमाल का खतरा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि पटाखा बेचने के लिए केवल यज्ञ मैदान और गांधी मैदान को अधिकृत स्थान के रूप में तय किया गया है। अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : जदयू ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 44 नामों की घोषणा, गोपाल मंडल का कटा टिकट