Jamtara : नगर स्थित सेंट एंथोनी विद्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक एवं मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती ‘विश्व छात्र दिवस’ के रूप में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रिटायर्ड डी.आर.डी.ए. अधिकारी आचार्य गोपाल कृष्ण झा तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर पार्थ कुमार बोष द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉ. कलाम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा तैयार प्रेरक स्लोगन एवं चार्ट्स प्रदर्शित किए गए, जिनसे सम्पूर्ण वातावरण प्रेरणादायक बन गया। मुख्य अतिथि आचार्य गोपाल कृष्ण झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “डॉ. कलाम का जीवन परिश्रम, सादगी और देशभक्ति का अनुपम उदाहरण है। विद्यार्थियों को उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए ज्ञान और नवाचार के पथ पर अग्रसर होना चाहिए। उनका प्रेरणादायक संबोधन सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए उत्साहवर्धक रहा। विद्यालय के मुख्य संरक्षक एवं शिक्षाविद् डॉ. दुर्गादास भंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि “डॉ. कलाम ने युवाओं को यह सिखाया कि सपना वही देखो जो तुम्हें सोने न दे।” उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और सकारात्मक सोच से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ. चंचल भंडारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें डॉ. कलाम की तरह सदैव विनम्र, जिज्ञासु और समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि प्रत्येक विद्यार्थी में ही देश का भविष्य निहित है। अंत में प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, समयपालन और सतत अध्ययन की आदत विकसित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डॉ. कलाम के जीवन पर आधारित भाषण तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिन्हें अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य लारेब खान ने किया तथा समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मौके पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
