Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की तैयारियों की समीक्षा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने सख्त निर्देश दिए। मतदाताओं को मतदान से कम से कम 5 दिन पहले वोटर स्लिप पहुंचानी होगी। सभी बूथों पर 100% वेबकास्टिंग होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलों की समीक्षा हुई।
वेबकास्टिंग और कम्युनिकेशन प्लान
सीईओ ने सभी डीएम को वेबकास्टिंग के लिए वन प्वाइंट कम्युनिकेशन प्लान बनाने को कहा। इसमें बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), स्कूल शिक्षक और सेक्टर अधिकारी के नंबर शामिल होंगे। मतदान के बाद राजनीतिक दलों के एजेंटों को फॉर्म 17सी देने की व्यवस्था रखें। अनुपलब्ध मतदाताओं की सूची तैयार करें। होम वोटिंग (फॉर्म 12डी) और पोस्टल बैलेट की तैयारियां भी चेक की गईं।
अन्य निर्देश
सभी पोलिंग स्टेशनों पर साइनेज काम 100% पूरा करें। नए या बदले मतदान केंद्रों का स्थानीय स्तर पर प्रचार करें। सहायक निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों का ट्रेनिंग सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।

ईसीआई ऐप का ट्रायल
निर्वाचन आयोग के ऐप का ट्रायल पटना जिले में बुधवार को पहला रिहर्सल होगा। सभी ईसीआईनेट ऐप टेस्ट होंगे। डीएम ने सभी बीएलओ को सुबह 8 बजे बूथ पर पहुंचने को कहा। पीआरओ ऐप की फील्ड टेस्टिंग होगी। यह निर्देश 21 कोषांगों और 14 निर्वाची अधिकारियों की समीक्षा में दिए गए।
Also Read : BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025: अब 23,175 पदों पर होगी नियुक्ति, आज से आवेदन शुरू
Also Read : बिहार विधानसभा 2025 : JDU ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची